Freelancing द्वारा पैसे कमाने की Top 5 Websites
Hello friends , अपने पिछले BLOG (Freelancing क्या है) में मैंने आप को बताया की FREELANCING क्या है और यह किस प्रकार से काम करते है साथ ही हमने आप को यह भी बताया की कीस प्रकार आप freelancing websites के जरिये अपने freelancer को ढूढ़ कर अपना काम करा सकते है.
तो आज हम आप को उसकी दूसरी कड़ी के बारे में बतायेगे अर्थात आज मैं freelancing websites की एक list लेकर आयी हूँ यदि आप search करे तो आपको freelancing से जुडी बहुत सारी websites मिल जाएगी लेकिन सभी websites एक जैसी नहीं होती इसके लिए जरुरी है एक सही freelancing websites का चुनाव करना जो की बहुत ध्यान से और देखकर करना चाहिए
टॉप 5 freelancing websites के नाम
1. Freelancer
2. UPWork
3. WorknHire
4. Guru
5. Fiverr
तो यह रही हमारी Top 5 Website के नाम अब इससे जुड़ी कुछ खास बाते जो आप के काम आएगी|
1. FREELANCER
GetAFreelancer के नाम से पहले जानी जाने वाली ये websites आज FREELANCER के नाम से काफी popular है इस website पर freelancers के लिए 100 सी भी ज्यादा अलग अलग jobs है यह एक freelancer job board है जो लोगो को FREELANCING से जुडी job offer कराती है.
इस पर आप के लिए IT ,Writing ,designing , programming ,और भी बहुत सारी jobs उपलब्ध है यदि आप में भी ऐसे कोई skill है तो FREELANCER आप के लिए client ढूढ़ने में आप की मदद कर सकता है यह एक writter के लिए बढ़िया जगह है क्योकि यहां पर ऐसे बहुत सारे clients मिल जायेगे जो की 500 से भी ज्यादा artical एक freelancer से लिखवाना चाहते है और इसके लिए वे उन्हें एक मोटी रकम देने को भी तैयार है.
2. UPWork
यह भी FREELANCER की तरह एक और popular job board है FREELANCER की तरह upwork भी कई प्रकार की jobs offer करता है जो की आसानी से online की जा सकती है हालांकि यह आप को इस के बदले उतनी payment नहीं देता जितनी मिलने चहिये पर फिर भी यह आप को एक ऐसे जॉब देता है जिस से आप सहमत हो किन्तु इसके बदले आप के काम के स्तर में भी वृद्धि करनी होगी.
3. WorknHire
worknhire एक Indian websites है जहा पर clients और freelanceres एक साथ बैठ कर आसानी से contact कर सकते है जैसे की अगर आप websites में जाकर देखेंगे तो इस में जो लोग हिंदी भाषा में articals लिख सकते है यह website उनके लिये खास है .यदि आप एक FREELANCER है तो आप को पहले अपने काम में expert होना पड़ेगा ताकि एक client आप को आसानी से ढूढ़ सके और अगर आप client है तो आप को एक ऐसे व्यक्ति को ढूढ़ना होगा जो अपने काम में माहिर हो.
4. Guru
Guru एक बहुत बड़ी community है यदि आप इस के बारे में search करेंगे तो आप Guru पर high quality FREELANCING jobs आसानी से ढूढ़ सकते है इस पर 1.5 million से भी ज्यादा members मौजूद है जिससे इस site की popularity देखी जा सकती है इनका total payout amount भी बाकि के मुकाबले काफी ज्यादा है कुल मिलाकर इनकी websites का design का level काफी बढ़िया है जिसके कारण एक freelancer अपने लिये आसानी से jobs ढूढ़ सकता है और क्लाइंट्स freelncers को भी.
5. fiverr
fiverr एक बहुत बड़ी freelancing community बन चुकी है.यहाँ आपको art, drawing, article, video editing से लेकर marketing तक की सभी तरह की जॉब available हो जायेगी.लेकिन fiverr के रूल्स काफी स्ट्रिक्ट है जो की आपको जॉब ऑफर करने से पहले कई टेस्ट से गुजरने को कहती है.
(तो यह रही FREELANCING शुरू करने की TOP 5 websites मुझे उम्मीद है की आप को इस से थोड़ी मदद मिलेगी)