यह है दुनियाँ के सबसे विचित्र अजब गजब पेड़ | Most Amazing Trees
दुनिया में नजाने किस किस तरह के विचित्र पेड़ है जिनमे कुछ पेड़ों की विचित्रता का कारण प्रकृति, कुछ मानव निर्मित तो कुछ आज भी संदेह में है , आज कुछ ऐसे ही विचित्र पेड़ों के बारे में आप जानेंगे.
1. Baobab Tree
Baobab ट्री Madagascar में है जो की Africa का एक छोटा सा हिस्सा है.ये पेड़ बहुत ही मजबूत होता है इसकी ऊंचाई 30 मीटर इसकी चौड़ाई 11 मीटर होती है और इस पेड़ को हिंदी में गोरछी कहते है, ये पेड़ काफी attractive है और इसके attraction का कारन है की इस पेड़ को देख कर ऐसा लगता है जैसे ये पेड़ उल्टा खड़ा हो यानि देखने में ऐसा लगता है जैसे इस पेड़ की जड़ें ऊपर हो तथा तना निचे हो.क्यों की अमूमन पेड़ों का तना निचे मोटा तथा ऊपर पतला होता है जबकि इस पेड़ के साथ ऐसा नहीं है.इस पेड़ पर साल में ६ माह पत्ते लगे रहते है जबकि ६ माह ये खूंटे की तरह दीखता है.baobab Tree करीब १२०० साल पुराने है और इसमें 117348 लीटर पानी रखने की छमता होती है
2. Chamatkari Bargad
ये पेड़ आंध्रप्रदेश के नलगोंडा में स्थित है और इस पेड़ की विशेषता ये है की इस पेड़ पर बहुत से जीवों की आकृति बानी हुई है जैसे सांप, बिच्छू, मगरमच्छ, शेर, अजगर.
लोगों का कहना है की किसी महान कलाकार ने इन चित्रों को इस पेड़ पर गढ़ा है और वे कहते है की ये कोई चमत्कार नहीं है वहीं बहुत से ऐसे भी लोग है जिनका मन्ना है की यह एक अनोखे प्रजाति का पेड़ है जो पूरी दुनिया में एकलौता है, जिस तरह से इस पर आकृतियाँ बनी है उस तरह से कोई बना नहीं सकता, इसकी जड़ें तना और लताये सभी आकृतियों में ढली है.
3. Pine Tree Of Poland
पोलैंड के ग्राफ़ीनो के जंगलो में ऐसे 400 चीड़ के पेड़ है जो अपनी अदभुत आकृति के लिए famous है.इस जंगल को Crooked Forest के नाम से भी जानते है इन पेड़ों को 1930 में लगाया गया था इन पेड़ों की ये घुमाव दार आकृति मनुष्य द्वारा बनाई गयी है लेकिन इन आकृतियों के देने का क्या कारन है इस बात का आज तक खुलासा नहीं हुआ है.हलाकि इन चीड़ के पेड़ों को दुनिया के विचित्र पेड़ों में शामिल किया गया है.
4. Dracaena Tree Canary Islands
इन पेड़ों को जीवित पेड़ माना जाता है क्यों की जब इन पेड़ों को काटा जाता है तो इन पेड़ों से खून जैसा द्रव्य निकलता है,इस पेड़ का निचला भाग मोटा बीच में पतला तथा ऊपरी भाग छतरी नुमा होता है और देखने में ऐसा लगता है जैसे ये पेड़ सैकड़ो पेड़ों से मिल कर बना हो.
5. Great Sequoia Tree California
ये पेड़ दुनिया के सबसे बड़े पेड़ों में से एक माना जाता है.इस पेड़ की चौड़ाई 12 मीटर और ऊंचाई 82 मीटर है अमेरिका के sequoia राष्ट्रीय पार्क में इस तरह के 300 से ज्यादा पेड़ है.इनमे से कुछ पेड़ों का नाम अमेरिका के कुछ famous लोगो के नाम पर भी रखा गया है.
6. Silk Cotton Trees Of Ta Prohm Cambodia
कम्बोडिया के अंगार गोट में स्थित इस पेड़ को देखने के लिए दुनिया से सैकड़ो लोग आते है.Cambodia के अंगार गोत में विश्व प्रसिद्ध और दुनिया में सबसे बड़ा भगवान विष्णु का हिन्दू मंदिर अंगकोर वट स्थित है जो 500 एकड़ में फैला हुआ है इन पेड़ों की खासियत ये है की इन पेड़ों ने पूरे मंदिर को अपनी जड़ो और तनो से जकड के रखा हुआ है जिससे की इन खंडहर मंदिरो का अस्तित्व आज भी वैसा का वैसा ही है.सैकड़ो साल पुराने इस मंदिर और इन पेड़ों को देश की धरोहर घोषित कर दिया गया है.
7. Brazil Nuts
ब्राजील नट्स का पेड़ बहुत ही विशाल काय होता है जो देखने में बहुत ही अद्भुद लगता है.कहते है जब यह पेड़ पूर्ण विकसित हो जाता है तो बहुत ही विशाल काय हो जाता है इन पेड़ों के नट्स बादाम के आकार के लेकिन बादाम से दुगने बड़े होते है.इन पेड़ों में नारियल के बराबर का एक फल लगता है जो 40 से 60 नट्स से भरे होता है काजू बादाम की तरह ये भी खाने में इस्तेमाल किया जाता है.
8. Chapel Tree Of France
France का Allouville-Bellefosse गांव इन्ही chapel Tree के लिए मशहूर है.इसका मतलब है okay के पेड़ से बना चैपल.ये पेड़ लगभग 1000 साल से भी पुराना है 50 फ़ीट के इस पेड़ के बारे में बताया जाता है की यह पेड़ १३वी शताब्दी में लगाया गया था .कहते है की १७वी शताब्दी के अंत में इस पेड़ पर एक बार बिजली गिरी थी जिसकी वजह से इस पेड़ में एक बार आग भी लग गयी थी इसके बाद भी ये पेड़ आज भी सही सलामत है इस पेड़ के सहारे लकड़ी की घुमाव दार सीढ़ियां बनी है जो ऊपर बने दो चैम्बर तक जाती है इन कमरों का प्रयोग पूजा करने के लिया किया जाता है.
9. Axel Erlandson Circus Trees
इस पेड़ का आकार प्राकृतिक नहीं है इसकी प्रसिद्धि का कारण यह है की इसे बहुत ही सुन्दर किस्म का अकार दिया गया है.जिस इंसान ने इस पेड़ को ये आकार दिया है उसका नाम Axel Erlandson है इसीलिए इस पेड़ का नाम उनके नाम पर रखा गया है.Axelने इस पेड़ को काट कर और कई सालो की मेहनत से ये आकार दिया है अगर आपको ये पेड़ इंडिया में ही देखना है तो आप लखनऊ के हाथी पार्क में जाईये वहाँ भी इस किस्म का पेड़ बनाया गया है जो की बहुत अद्भुद लगता है.
10.Angel Oak Tree
Angel oak का ये पेड़ करीब 300 साल पुराना है इसकी चौड़ाई 26 फ़ीट तथा ऊंचाई 66 फ़ीट है और ये पेड़ शाम के वक़्त देखने में बहुत ही डरावना लगता है जैसे किसी बूढ़े इंसान की दाढ़ी बढ़ गयी हो और वो उदास बैठा हो.
नींद के बारे में रोचक तथ्य | Interesting facts about Sleep
बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य Mystery Of Bermuda Triangle In Hindi
हैदराबाद की आराधना ; एक 13 साल की लड़की का 68 दिनों का उपवास
(aapko ye article kaisa laga hame comment me jaroor bataye)