Top 10 Dangerous Railway Bridges in the World
हम सभी अक्सर रेल की यात्रा करते ही है और काफी मज़ा भी आता है पर क्या आपने कभी ऐसे रेलवे रूट्स के बारे में सुना या देखा है जिस पर सफर करना किसी जंग से कम नहीं.आज कुछ ऐसे ही खतरनाक रेलवे रूट्स के बारे आप जानेंगे जिनमे से कुछ पहाड़, कुछ समुन्दर तो कुछ सुरंग से हो कर गुजरते है.
Top 10 Dangerous Railway Bridges in the World
1. Kuranda Scenic Railway (कुरंडा सीनिक रेलवे, ऑस्ट्रेलिया)
आपने जीवन में बहुत से रेलवे के सफर किए ही होंगे पर इस सफर के बारे में क्या कहेंगे जहां आपको डर का अहसास हो.ऑस्ट्रेलिया के इस रेलवे ट्रैक पर तो मजबूत से मजबूत दिल वाले की भी जान निकल जाती है. ट्रैक के इस हिस्से को पर करते वक़्त सबसे ज्यादा डर इस लिए लगता है क्यों की ट्रैक बहुत उचाई पर है और साथ ही साथ बगल में एक झरना भी है जिससे की जब यहाँ से ट्रैन गुजरती है तो झरने का पानी लोगो को इस कदर भीगा देती हो मनो आप किसी रोलर कोस्टर पर हो.Top 10 Dangerous Railway Routes in the World
2.Argo Gede Train Passing Cikubang Bridge (आर्गो गेंदे ट्रैन रेलरोड, इंडोनेशिया)
ये ट्रैक इंडोनेशिया के जकार्ता की राजधानी से हो कर गुजरता है.रेलवे का यह ट्रैक बहुत ही खतरनाक माना जाता है क्यों की ये घनी घाटियों और तेज बहाव वाली नदियों को चीरते हुए गुजरता है इस ट्रैक की ऊंचाई कही कही पर 800 फ़ीट है जो की लोगो की हालत खराब करने के लिए काफी है.इसी रुट पर सन 2002 मे एक हादसा हुआ था जिसमे हजारो लोगो की जान गयी थी.worlds most extreme railways
3. Aso Minami route Japan (एसो मिनामी रुट, जापान)
जापान के मिनिमिआसो शहर में बना ये रेलवे ट्रैक 17.7 किलोमीटर लम्बा है.इस ट्रैक को सन 1928 में बनाया गया था.9 स्टेशन वाला ये ट्रैक दो पहाड़ों के बीच बने खतरनाक पुल से गुजरता है.इस पर सफर करना आसान नहीं होगा.
4. Rameshwaram route Chennai (चेन्नई-रामेश्वरम रुट)
क्या आपको पता है की भारत में भी कई ऐसे खतरनाक रेलवे ट्रैक है.ऐसा ही एक ट्रैक चेन्नई से रामेश्वरम तक जाता है.ये ट्रैक समुन्द्र पर बनाया गया है.जिसकी वजह से कभी कभी ट्रैक पर पानी चढ़ आता है यहाँ तक की किस जगह ट्रैक सही है और किस जगह खराब इसका भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है.और ऐसे वक़्त में जब ट्रैन गुजरती है तो लोगो की सांसे थम जाती है ऊपर से देखने में ऐसा लगता है मनो ट्रैन समुन्द्र पर चल रही हो.Top 10 Dangerous Railway Bridges in the World you Don’t ride
Hungary एक ऐसा देश जहां सबसे ज्यादा आत्महत्त्याएं होती है!
5. Comber railway station (कंबर्स और टोल तक रेलवे रुट, नई मेक्सिको)
1880 में बने इस ट्रैक के बारे में आप देख कर ही समझ सकते है की आज इस ट्रैक की कैसी हालत होगी.जगह जगह पर ट्रैक टूटा हुआ है या जर्जर है फिर भी ट्रैन की आवाजाही को आज तक बंद नहीं किया गया है.इस ट्रैक का फ्रेम भी बहुत पुराने ज़माने की तकनीक से बना है जिसे आज के समय में ठीक कर पाना काफी मुश्किलों भरा होता है.The MOST DANGEROUS and EXTREME RAILWAYS in the World
6. Georgetown Loop Railroad Colorado (जार्ज टाउन लूप रेलरूट, कोलोराडो)
अमेरिका के कोलोराडो में बना ये रेलवे रुट काफी खतरनाक बताया जाता है.ये ट्रैक दो पहाड़ो को जोड़ने का कम करती है और लोगो को लाने लेजाने के लिए इस ट्रैक का use किया जाता है.इस ट्रैक की खास बात ये है की इस ट्रैक की ऊंचाई कही कही पर हजारों फीट है और जब इस पर से ट्रैन गुजरती है तो रफ़्तार बहुत ज्यादा होने के कारण ऐसा महसूस होता है जैसे आप हवा में उड़ रहे हो.
7. Autenica Tailway track (आउटेनिक्वा रेलवे ट्रैक, साउथ अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका में स्थित ये रेलवे ट्रैक खतरनाक रुट में इस लिए शामिल किया गया है क्यों की समुन्द्र के ऊपर बना ये ट्रैक हमेशा तेज हवाओ के थपेड़े सहता रहता है जब ट्रैन इस ट्रैक पर से गुजरती है तो रफ़्तार धीमी कर डी जाती है क्यों की हवा के तेज बहाव से ट्रैन दूसरी और झुकने का प्रयास करने लगती है.और अंदर बैठे लोगो को ऐसा आभास होता है जैसे ट्रैन किसी भी वक़्त समुन्द्र में गिर जाएगी.Top 10 Dangerous Railway Routes in the World
बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य Mystery Of Bermuda Triangle In Hindi
8. The Death Railway Thailand (द डेथ रेलवे, थाइलैंड)
बर्मा रेलवे के नाम से जाना जाने वाला ये ट्रैक काफी मशहूर है.क्यों की सन् 1947 में इस ट्रैक को एक बड़े हादसे के बाद से बंद कर दिया गया था लेकिन लोगो की जरूरतों को देखते हुए इस ट्रैक को 1957 में फिर से प्रारंभ किया गया.और आज भी इस ट्रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
9. Tren a las nubes-Argentina (ट्रीन ए लास न्यूब्स, अर्जेनटीना)
ये शानदार रेलवे ट्रैक अर्जेंटीना में है.इस ट्रैक की खासियत जानकर आप हैरान रह जायेंगे की ये ट्रैक 21 सुरंग और 13 पुलों से होकर गुजरता है जो की अपने आप में बड़ी बात है.बीच में इतने घुमाव है इस ट्रैक पर की अगर आप ऊंचाई से ट्रैक को देखे तो लगेगा मनो एक बड़ा सा सांप ज़मीन पर रेंग रहा हो.TOP 10 MOST DANGEROUS TRAIN ROUTE IN THE WORLD
१०. White Pass and Yukon Route-Alaska (व्हाइट पास एंड यूकॉन रूट, अलास्का)
अमेरिका के अलास्का में स्थित ये रेलवे रुट आपको अचंभे में डाल देगा.क्यों की इस ट्रैक के पूरे सफर करने के दौरान आपको लगेगा की आपने एक ही सफर में कई मौसम को देख लिया है.इस पूरे सफर में कही आपको बर्फीली पहाड़ियाँ तो कही पर रेतीले पहाड़ नजर आएंगे और कही पर घना जंगल.जिसकी वजह से इस ट्रैक को भी दुनिया के १० मशहूर रेलवे ट्रैक में शामिल किया गया है.
Top 10 Worlds Most Dangers Railway Roots
चीन के बारे में रोचक तथ्य | China Facts In Hindi
Short Story Of Mukesh Ambani Biography In Hindi