नए Bloggers के लिए 5 अच्छे Adsense Alternatives
यदि आप एक ऐसे blogger है जोकि ऐसे ad network को ढूढ़ रहे है जिससे की आप अपने नए और low traffic blog को monetize कर पाए तो यह blog आप की मदद करेगा क्योकि आज हम आप को ऐसे ही 5 Advertising Networks के बारे में बतायेगे जो की Bloggers के लिए बहुत फयदेमंद है ख़ास कर जो नए Blogger है.
Adsense निसंदेह ही सबसे बढ़िया Ad Platform है, क्योकि इनके Ads की Quality बहुत बढ़िया होती है पर समस्या यह है की Adsense का Approval पाना इतना आसान नहीं यहाँ तक की 6 महीने पुराना Domain होना भी एक Myth ही है हर कोइ Lucky नहीं होता जो की इतनी आसानी से Adsense का Approval पा जाये.
जो Blogs छोटे होते है आम तौर पर उन्हें Adsense का Approval इतनी आसानी से नहीं मिलता तो मैंने नए और छोटे Blogger के लिए कुछ दूसरे Ad Networks को ढूढ़ लिया है जोआप की मदद कर सकता है.
छोटे Publishers के लिए Ad Network
1. Pop Ads
यह छोटे publishers के लिए के लिए एक बढ़िया ad network है क्योकि इनकी minimum traffic requirements नहीं है.2010 में इनकी शुरुआत हुई थी जोकि 100 % fill rates का promise करते है यह सभी तरह के blogs को allow करते है जिसमे adult content वाली websites भी शामिल है बस एक बार आप signup करले आपको auto withdrawal option को setup करना होगा.इसका approval तुरंत होता लेकिन websites add करने के बाद verification के लिए २४ घंटो तक इंतज़ार करना होगा.
- इसका मिनिमम पेआउट 5 डॉलर है.
- इसमें कोइ भी मिनिमम ट्रैफिक की ज़रूरत नहीं है.
- यदि इसे हम दूसरे नेटवर्क्स से Compare करे तो C.P.M Rate बढ़िया है.
- Payments Mode केवल Paypal और Payoneer ही है.
2. Propellerads
Propellerads एक CPM नेटवर्क है जोइकी किसी भी तरह के बिगिनर या एक नए ब्लॉगर के बढ़िया है आपको बस Sign up करने के बाद कुछ बातो को देखना होगा.
- Ads को creats करना.
- उसे अपने bloges पर place करना.
- इसके बाद आपको 1000 व्यूज के लिए 1-4 डालर के बीच पैसे मिल सकते है.
- minimum pay out 1000 डॉलर है.
3. Revenue hits
यदि हम इसे बाकि के दूसरे ADD NETWORKS के साथ तुलना करे जोकि इस LIST में शामिल है तो यह बाकि से काफी अलग है, publishers अपने blog पर add code को लगा देते है जब कोई visitor add पर click करता है और अपना नाम और email advatiser को देता है और तभी पब्लिशर को पैसा मिलता है.
- minimum payout 50 डॉलर है.
- वह एक action के 10-15 डॉलर तक pay करते हैं.
- यह PayPal, Payoneer और बैंक transfer से भी pay करते हैं.
4. Bidvertiser
इसकी शुआत 2002 में हुई थी इसलिए यह one of oldest ADD NETWORKS है.यह Add formets की largest renge offer करते है जायदा Add formats का अर्थ है ज्यादा click और ज्यादा paise
Bidvertiser का minimum payout paypal से 10 डॉलर से 20 और 50 डॉलर bank transfer की लिए है.
- मिनिमम पेआउट काफी काम है.
- यह बहुत से Add formats offer करते है.
- उनके एड्स हाई क्वालिटीज़ के नहीं होते.
- इनका earning potential कम है.
- यह free ब्लोग्स को support नहीं करता.
- आपको payments paypal payza और check के द्वारा होती है.
5. Chitika
पहले chitika adsense का एक top alternative हुआ करता था समय के साथ tecnology की advancemets के कारण , बहुत से दूसरे Add Networks ने चितिका को अब रेप्लस कर लिया है पर एक चीज़ है जोकि अभी भी सामान्य है और वह है की chitikaa अभी भी नए bloggers में काफी प्रसिद्ध है ऐसा इसलिए है क्योकि.
इसमें काम minmum payout है. (10 डॉलर पेपल के जरिये)
यह इस्तमाल करने में आसान interface.
इसमें कोई minimum traffic reqirements नहीं है.
इसके बारे में एक बात बहुत खास है जिसके बारे में आप का जानना बहुत ज़रूरी है और वह यह की यह केवल SEARCH TRAFFIC के साथ ही काम करते है यदि आप के पास SEARCH TRAFFIC नहीं है तो CHITIKA को USE मत कीजिये!
- कोई minimum Traffic requirements नहीं है.
- Publishers और Advertisers दोनों के लिए बढ़िया support है.
- chitika केवल search traffics को ही monetize करता है.
- CHITIKA zero tolerance policy पर काम करता है, कोई भी invalid click आपके account को permanently ban करवा सकता है.
Superb